India vs New Zealand 5th T20I: Pitch Report | Weather forecast | Previous record | Oneindia Hindi

2020-02-01 1

India will be focusing on bagging a clean-sweep against New Zealand in the five-match T20I series when the Men in Blue take to the field at the Bay Oval in Mount Maunganui on Sunday . The Virat Kohli-led Team India has been in phenomenal form and has gotten the better of the Black Caps in all of the four T20I matches played thus far.The weather at the Mount Maunganui on February 2 (Sunday) is set to be extremely pleasant for a game of cricket with temperatures hovering around 22° C to 25° C.

कीवियों को उनके घर पर लगातार चार मैचों में हराने के बाद भारत को अब आखिरी टी-20 रविवार को माउंट मउनगनई में खेलना है। ये मुकाबला माउंट मउनगनई के बे ओवल मैदान पर खेला जाएगा। इस मैदान पर टीम इंडिया का यह पहला मैच होगा। जबकि न्यूजीलैंड की टीम यहां 6 बार खेल चुकी है। ऐसे में मेजबान कीवी चाहेंगे कि भारत को उनके पहले मुकाबले में ही शिकस्त देकर सीरीज में क्लीन स्वीप होने से बच जाएं, मगर टीम इंडिया की मौजूदा फाॅर्म को देखकर यह आसान नहीं रहने वाला।

#INDvsNZ #5thT20I #PitchReport #WeatherForecast